विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए भाजपा छापेमारी करवाती रहती है : शिला मंडल

बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव अभी सरकार के पास नहीं आया है : विजेन्द्र प्रसाद यादव;

Update: 2022-11-17 22:07 GMT
पटना। सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जदयू के प्रदेश कार्यालय में होने वाले ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में मंत्री’’ कार्यक्रम में गुरुवार को उर्जा तथा योजना एवं विकास मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी एवं परिवहन मंत्री शीला मंडल हुए सम्मिलित हुए। इन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया। इस अवसर पर विधान परिषद में पार्टी के मुख्य सचेतक संजय गाँधी एवं महासचिव लोक प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे।

कार्यकत्ताओं के दरबार में मंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उर्जा तथा योजना एवं विकास मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने एक सवाल के जवाब में बताया की बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव कंपनी ने रेगुलेटरी को भेजा है, सरकार के पास मामला आने पर उचित निर्णय लिया जाएगा। बिहार सरकार के मंत्री समीर कुमार महासेठ के यहाँ हो रही छापेमारी के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधियों पर हमला करने के लिए छापेमारी तो करवाती ही रहती है। उनकी नजर में भाजपा में सब ईमानदार और विपक्ष में सब बेईमान हैं।
 
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन लोगों का चरित्र अपने ढंग का है, जिसे सभी जान चुके हैं। वो लोग पूरे तौर पर अहंकार में डूबे हुए हैं। पर उन्हें बिहार के विकास, यहाँ के लोगों की तरक्की से कुछ लेना- देना नहीं है। भाजपा ने न तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया और न ही जातीय जनगणना की सर्वदलीय मांग को ही मानास भाजपा का विश्वास काम काम और गप्प ज्यादा करने में ही है।     

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कुढनी सीट से सम्बन्धित एक सवाल के जवाब में कहा की इस सीट पर मनोज कुशवाहा कई बार विजयी रह चुके हैं। यहाँ से उनकी जीत में कोई शक नहीं है बल्कि वो एक बड़े अंतर से यहाँ जीत दर्ज करेंगे। एआईएमआईएम एवं वीआईपी के चुनाव लड़ने से हमें कोई अंतर पड़ने वाला नहीं है।

परिवहन मंत्री शिला मंडल ने बिहार के उद्योग मंत्री के यहाँ छापेमारी के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए भाजपा इस तरह का काम लगातार करती रहती है। उन्होंने आगे कहा कि वो अपना काम कर रहे हैं और हमलोग अपना काम कर रहे हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि चिराग पासवान जी ने 2020 चुनाव में जो किया है, उसका खामियाजा तो उन्हें भुगतना ही होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News