उद्यमियों व श्रमिकों की समस्या को गंभीरता के साथ हो निस्तारण - जिलाधिकारी

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उद्योग व श्रमिक बंधुओं के साथ की बैठक;

Update: 2023-05-30 06:39 GMT

ग्रेटर नोएडा। उद्यमियों की समस्या के समाधान को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला मुख्यालय के सभागार में बैठक की। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए अधिकारियों को दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा उद्योग से जुड़ी हुई जो समस्या का अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के संबंध में जो आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों के द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उन पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

उद्योग बंधु की बैठक के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि उद्योगों को आगे बढ़ाने में श्रमिकों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए श्रम विभाग के अधिकारी गण प्रदेश सरकार के द्वारा श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ श्रमिकों को पहुंचाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण करते हुए उनके श्रम कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र श्रमिक वंचित न रहे।

जिलाधिकारी ने श्रम बंधुओं की समस्याओं का बहुत ही गहनता के साथ सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं उठाई गई हैं, उनका संबंधित विभाग के अधिकारी गण तत्काल संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Full View

Tags:    

Similar News