भाजपा के सिद्धांत डॉ अंबेडकर के जीवन दर्शन से परे है: पी चिदंबरम
पी चिदंबरम ने बाबा साहेब अंबेडकर की विरासत काे आत्मसात किये जाने के दावे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के सिद्धांत डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन से परे है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बाबा साहेब अंबेडकर की विरासत काे आत्मसात किये जाने के दावे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के सिद्धांत डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन से परे है।
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ''भाजपा बाबा साहेब अंबेडकर को गले लगाने के लिए बेताब हो सकती है लेकिन उसका रूख डॉ. अंबेडकर के जीवन, कार्य और लेखनियों के बिलकुल विपरीत है।''
BJP may be desperate to embrace Babasaheb Ambedkar but Dr Ambedkar's life, work and writings comprehensively reject what the BJP stands for.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा उन बयानों की भी आलोचना की , जिसमें कहा गया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को सम्मान नहीं दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह जवाहरलाल नेहरू ही थे जिन्होंने डॉ अम्बेडकर को संविधान समिति के प्रमुख बनाने के लिए आमंत्रित किया था। बाबा साहेब की प्रतिभा के लिए इससे बड़ी क्या श्रद्धांजलि हो सकती है।
It was Jawaharlal Nehru who invited Dr Ambedkar to head the committee to draft the Constitution. There can be no greater tribute to the genius of Babasaheb Ambedkar.