गांधी जी के विचारों को प्रधानमंत्री नई पीढ़ी तक पहुंचा रहे है-तोमर

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करें तभी गांधी दर्शन प्राप्त कर सकेंगे।;

Update: 2019-11-02 17:30 GMT

श्योपुर । केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करें तभी गांधी दर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

 तोमर आज यहां विजयपुर विधानसभा में भाजपा द्वारा निकाली जा रही गांधी संकल्प पदयात्रा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व पटल पर महात्मा गांधी के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचा रहे है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हमने प्रधानमंत्री गृह गरीब योजना के लिए 8 लाख नए मकान दिए लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल 6 लाख ही मकान बनाने की स्वीकृति दे रही है। ये गरीबों के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि हम लगातार गांव व शहरों को जोड़ने के लिए प्रत्यनशील है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मध्यप्रदेश को हजारों किलोमीटर नयी सड़क स्वीकृत कर रहे है। कई राज्य मार्गो को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से परिवर्तित कराया गया है जिन पर निर्माण जल्द शुरू होगा।

Full View

Tags:    

Similar News