राज्य में दबाव का दौर ख़त्म हो चुका है: शेरगिल्ल
शेरगिल्ल ने कहा कि पुलिस अफसरों को यह समझ लेना चाहिए कि हलके में धक्केशाही और दबाव का दौर ख़त्म हो चुका है।;
अमृतसर। आम आदमी पार्टी के कानूनी विंग के प्रमुख और विधान सभा हलका मजीठा से आप उम्मीदवार एडवोकेट हिम्मत सिंह शेरगिल्ल ने मजीठा हलके के पुलिस आधिकारियों को सत्ताधारियों के इशारों पर विरोधियों और आम लोगों को तंग-परेशान किये जाना बंद करने की नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस अफसरों को यह समझ लेना चाहिए कि हलके में धक्केशाही और दबाव का दौर ख़त्म हो चुका है।
यहां जारी बयान में शेरगिल्ल ने कहा कि मजीठा पुलिस की तरफ से चुनाव के दौरान भी कई जगह पर विरोधियों और ख़ास कर ‘आप’ वालंटियरों को डराने-धमकाने की शिकायतें मिलती रही हैं।
उन्होंने कहा कि हलके के 28 बूथों पर 9 फरवरी को पुर्नमतदान के दौरान भी कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के दबाव में बाबोवाल गाँव के बूथ से 10 आप वालंटियरों को नाजायज तौर पर पुलिस ने हिरासत में लिया था।
उन्होंने (शेरगिल्ल) सारा मामला फ़ौरन उच्च आधिकारियों के ध्यान में लाने और आप नेताओं के जबरदस्त विरोध कारण एक घंटें के अंदर-अंदर छुडवा कर फिर बाबोवाल बूथ पर पहुँचा दिया गया था।
उन्होंने कहा कि बीते दिन गाँव कोटला सैदें से आप के पोलिंग एजेंट जुगराज सिंह को मामूली मामले में कत्थूनंगल पुलिस ने हिरासत में ले कर परेशान करने का प्रयत्न किया जबकि सारा मसला फिर सीनियर पुलिस आधिकारियों के नोटिस में आने उपरांत निर्णय हो गया।
एडवोकेट शेरगिल्ल ने कहा कि अकाली -भाजपा गठजोड के मंत्रियों, विधायकों या हलका इंचार्जों के इशारों पर नाचने वाले पुलिस अफसर और कर्मचारी हलके में कानून का राज कायम करने में योगदान दे।
शेरगिल्ल ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही धक्केशाहियों का ख़ात्मा किया जायेगा और ईमानदार अफसरों को ज़िम्मेदार ओहदों पर तैनात कर हर स्तर पर इंसाफ़ बहाल करवाना सरकार की प्राथमिक्ता होगी।