अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश होने की संभावना:  मौसम विभाग

मॉनसून के आखिरी दो महीने में सामान्य बारिश होने की संभावना है;

Update: 2018-08-03 16:43 GMT

नई दिल्ली। मॉनसून के आखिरी दो महीने में सामान्य बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज जारी अपने अनुमान में कहा कि अगस्त और सितंबर महीने में देशभर में 95 फीसदी बारिश होने की संभावना है।

हालांकि इसमें आठ फीसदी कम या ज्यादा होने की संभावना बनी रहती है। आईएमडी के हालिया अनुमान के अनुसार, अगस्त में 96 फीसदी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि जून में जारी अनुमान के मुकाबले अगस्त में ज्यादा बारिश हो सकती है। हालांकि इसमें नौ फीसदी कम या ज्यादा होने की संभावना है। 

आईएमडी के अनुसार, 94 फीसदी से कम बारिश दर्ज किए जाने पर मॉनसूनी बारिश को सामान्य या औसत से कम बारिश माना जाता है, जबकि 94 से 106 फीसदी बारिश को बारिश कहा जाता है। अगर मॉनसून सीजन में 106 फीसदी से अधिक बारिश होती है तो उसे औसत से अधिक बारिश माना जाता है। 

मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून सीजन के आरंभिक दो महीने में यानी जून से लेकर जुलाई अंत तक बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर देशभर में बारिश का वितरण बहुत अच्छा रहा और सीजन के बाकी हिस्से में भी मॉनसूनी बारिश की अनुकूल दशा रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा मॉनसून सीजन खेती के लिए अनुकूल है।
 

Full View

Tags:    

Similar News