मानसून सक्रिय होने से भारी बारिश की संभावना
दक्षिण पश्चिम मानसून के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सक्रिय होने से अगले दो दिनों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने तथा कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है;
चंडीगढ़। दक्षिण पश्चिम मानसून के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सक्रिय होने से अगले दो दिनों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने तथा कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
जुलाई माह के अंत दिन मेहरबान मानसून ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलायी है तथा अगले 48 घंटों में व्यापक बारिश के आसार हैं।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई। चंडीगढ़ के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले दो दिनों में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट देखी गयी।
शहर के बाहरी इलाके में 36 मिमी, करनाल में 21 मिमी, रोहतक में 1.8 मिमी, अमृतसर में 4.7 मिमी, लुधियाना में 0.2 मिमी, पटियाला में 10 मिमी, पठानकोट में 38 मिमी, आदमपुर में 33 मिमी, गुरदासपुर में तीन मिमी और होशियारपुर में 78 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली में भी हल्की बूंदाबांदी हुई तथा जम्मू 17 मिमी और हिमाचल के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
सर्वाधिक वर्षा धर्मशाला में 62 मिमी, शिमला में 13 मिमी, सुंदरनगर में 23 मिमी, नाहन में 51 मिमी, मनाली में 17 मिमी, सोलन में 14 मिमी, कांगड़ा में 14 मिमी और कल्पा में 8.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं तथा अनेक स्थानों पर औसत बारिश हो सकती है।