जीएसटी पर तिलमिलाए व्यापारी करेंगे पोर्टल की पूजा
दिल्ली के व्यापारियों के बीच दीपावली की रौनक बेशक कम रही हो, लेकिन जीएसटी को लेकर विरोध प्रदर्शन के तौर पर अब व्यापारियों ने दिपावली पूजन में जीएसटी पोर्टल को शामिल कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-19 04:07 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के व्यापारियों के बीच दीपावली की रौनक बेशक कम रही हो, लेकिन जीएसटी को लेकर विरोध प्रदर्शन के तौर पर अब व्यापारियों ने दिपावली पूजन में जीएसटी पोर्टल को शामिल कर लिया है। जीएसटी के लागू होने के बाद अब परम्परागत बही खाते की जगह जीएसटी पोर्टल ही व्यापारियों का बही खाता बन गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कल दिवाली पूजा में बही खाते के स्थान पर देश भर में व्यापारी कंप्यूटर, मोबाइल के साथ साथ जीएसटी पोर्टल की भी पूजा करेंगे और प्रार्थना करेंगे कि पोर्टल सुचारू रूप से काम करे और जीएसटी से उपजी व्यापारियों की परेशानियां समाप्त हों।
दिवाली की मुख्य पूजा कल 19 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे व्यापारियों की संस्था कैट के मुख्यालय, व्यापार भवन, नाईवालान, करोल बाग में की जाएगी।