एक ट्वीट से हरकत में आई पुलिस, लापता बच्चे को खोज निकला

कोतवाली इकोटेक-1 के बरसात गांव के निवासी राजू नागर का 12 वर्षीय पुत्र पुनीत ष्षनिवार दोपहर को अचानक गायब हो गया;

Update: 2018-04-30 14:04 GMT

ग्रेटर नोएडा। कोतवाली इकोटेक-1 के बरसात गांव के निवासी राजू नागर का 12 वर्षीय पुत्र पुनीत ष्षनिवार दोपहर को अचानक गायब हो गया। परिवारजनों ने शाम तक कोई कार्यवाही न नजर आने के कारण पूरे प्रकरण की जानकारी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को दी।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने रात को 10 बजकर 34 मिनट पर उत्तर प्रदेश पुलिस, एडीजी जोन मेरठ, नोएडा पुलिस, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, को टैग करते हुए, प्रकरण में तुरन्त कार्यवाही करने की अपेक्षा की, जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आयी तथा गायब हुये पुनीत के फोटो को ट्वीटर पर वायरल होते ही हरियाणा पुलिस तक इसकी जानकारी हुई एंव हरियाणा पुलिस भी बच्चे को ढुंढने में लग गयी।

इस्टर्न पेरीफेरल पर यमुना नदी का पुल पार करने के बाद हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले के छांयसा थाने की सीमा में हरियाणा पुलिस को गायब हुआ बच्चा सड़क पर बदहवासी की अवस्था में मिला। हरियाणा पुलिस ने बच्चे की बरामदगी करते ही नोएडा पुलिस को इसकी सूचना दी। नोएडा पुलिस बच्चे के परिवारजनों को हरियाणा लेकर पहुंची तथा रात को तकरीबन डेढ़ बजे पुनीत को उसके परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया गया। रविवार जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बरसात गांव में पुनीत की मां रेखा व पिता राजू नागर से मुलाकात की। पूरे प्रकरण में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की कार्यवाही को लेकर ग्रामीण बेहद खुश नजर आये।

Full View

Tags:    

Similar News