पुलिस ने छापामार कर खोला सट्टाबाजी का खेल

 बीच बाजार में सटोरियों की ऐसी नुमाइश पहले किसी ने नहीं देखी होगी;

Update: 2017-08-22 15:56 GMT

 नोएडा।  बीच बाजार में सटोरियों की ऐसी नुमाइश पहले किसी ने नहीं देखी होगी। गिरफ्तार किए गए सटोरियों को लग्जरी बस सेवा दी गई। गाड़ियां कम पड़ने की वजह से 35 सिटर बस से सटारेरियों को थाने लाया गया। वहां गहन पूछताछ की गई। छापेमारी के दौरान लाखों रुपए की नकदी बरामद की गई। सट्टा खेलने के लिए लाल पर्ची भी मिली। जिस पर सट्टे के लिए लिखे कोड को क्रेक करने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि यह आरोपी ऑनलाइन सट्टा बाजार से भीक्व जुड़े है। पुलिस तफ्तीश कर रही है।

शहर के व्यवस्त बाजार में चल रहा था खेल

सेक्टर-27 स्थित अट्टा बाजार स्थित महेश अवाना के मकान में सट्टा का बिजनेस फल-फूल रहा था। लाखों रुपए कमाने वाले इन सटोरियों की गिरफ्तारी का आलम भीक्व हजारों लोगों ने देखा। जमकर विडियो भी बनाए गए। पुलिस ने मुखबीर से सूचना पर कार्यवाई की। 31 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। मोबाइल , फोन व अन्य सामान भी जब्त किया गया। मौके से सरगना आकाश व भीम को भी गिरफ्तार किया। यह लोग यहा ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे।

नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस सूचना थी बड़े पैमाने पर सेक्टर-27 से सट्टा कारोबार आपरेट किया जा रहा है। इसका नेटवक क्या है। इसके लिए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो सट्टा का यह कारोबार काफी बड़ा है। जिसमे कई सफेद पोश चेहरे भीक्व जुड़े हुए है। फिलहाल छापेमारी के दौरान कई दर्जन पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जिन्होंने बाजार की घेराबंदी कर सोमवार शाम को छापा मारा।

भारत श्री-लंका मैच पर लगा था सट्टा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यह लोग क्रिकेट मुकाबलों पर भी सट्टा खिलवाते थे। लाखों रुपए की रकम रविवार को हुए मुकाबले में लगाए गए सट्टे से ही मिली है। इनकी योजना आगे के मुकाबलों में भी सट्टा खिलवाने की थी। 

क्या कहती पुलिस

एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से छापा मारकर सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकदी व अन्य सामान बरामद किया गया है। 

Tags:    

Similar News