पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण में जनता भी बने भागीदार: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों, सेवानिवृत्त बुजुर्गों, स्कूली बच्चों तथा कॉरपोरेट जगत को भागीदार बनाया जा सकता है;

Update: 2018-07-12 13:08 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों, सेवानिवृत्त बुजुर्गों, स्कूली बच्चों तथा कॉरपोरेट जगत को भागीदार बनाया जा सकता है। 

पुरातत्व से जुड़े हुए हर कागज़ की अपनी एक कहानी होती है : पीएम मोदी - लाइव देखें https://t.co/ZS4c48fQgT पर pic.twitter.com/HqM5dHp9o1

— BJP (@BJP4India) July 12, 2018


 

पीएम मोदी ने आज यहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) धरोहर भवन के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। श्री मोदी ने कहा कि दुनिया के देशों में सेवानिवृत्त लोग धरोहर के संरक्षण में योगदान देते हैं। हमारे देश में अभी यह सोच विकसित नही हुई है।

जब तक हमें हमारी धरोहर पर गर्व नहीं होगा तब तक उस धरोहर को संजोने और संवारने का मन नहीं होगा किसी भी चीज को संवारने का मन तभी होता है जब हमें उस पर गर्व होता है : पीएम मोदी

— BJP (@BJP4India) July 12, 2018


 

उन्होेंने कहा, “हमारे देश में यह मानसिकता बनानी है। समाज जिस प्रकार धरोहरों का संरक्षण कर सकता है, कोई सरकारी एजेंसी नहीं कर सकती। कारपोरेट वर्ल्ड काे भी इसमें शामिल कर सकते हैं।” 

उन्होंने धरोहर स्थल वाले शहरों के स्कूली बच्चों को स्थानीय विरासत के बारे में पढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने कहा “हजारों साल की हमारी गाथा दुनिया के लिए अजूबा है जो हमारे पूर्वज छोड़ कर गये हैं। उसे दिखा भर दें तो हमारा पर्यटन ऊंची उड़ान भरने लगेगा।”

प्रधानमंत्री ने धरोहर स्थलों पर फोटो खींचने की मनाही को अप्रासंगिक बताते हुए कहा कि अब यह नियम बदलना चाहिए।

PM Shri @narendramodi inaugurates the new building of Archaeological Survey of India in New Delhi. Watch LIVE at https://t.co/eIddSJuWaa pic.twitter.com/og65DW5zqX

— BJP (@BJP4India) July 12, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News