सीएबी के पारित होने से असम की जनता के लिए चिंता की बात नहीं: मोदी

नरेंद्र मोदी ने सीएबी को संसद की मंजूरी तथा असम में इसके विरोध में जारी आंदोलन के बीच गुरुवार को कहा कि विधेयक के पारित होने के बाद राज्य की जनता के लिए चिंता की कोई बात नहीं है।;

Update: 2019-12-12 11:51 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक(सीएबी) को संसद की मंजूरी तथा असम में इसके विरोध में जारी आंदोलन के बीच गुरुवार को कहा कि विधेयक के पारित होने के बाद राज्य की जनता के लिए चिंता की कोई बात नहीं है।

श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “ केंद्र सरकार और मैं असम के लोगों की राजनीतिक, भाषायी, सांस्कृतिक और भूमि अधिकारों को संवैधानिक रूप से संरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मैं असम के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएबी के पारित होने के बाद उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है। ”

उन्होंने कहा, “मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई भी आपके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और सुंदर संस्कृति को नहीं छीन सकता। यह फलता-फूलता और बढ़ता रहेगा।”

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा ने बुधवार को विपक्ष के विरोध के बावजूद सीएबी को अपनी मंजूरी दे दी। राज्यसभा के अनुमोदन के साथ विधेयक को अब संसद की मंजूरी मिल गयी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News