'द नन' भारत में 7 सितंबर को रिलीज होगी
जेम्स वान की 'द नन' भारत में 7 सितंबर को रिलीज होगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-03 12:51 GMT
नई दिल्ली। जेम्स वान की 'द नन' भारत में 7 सितंबर को रिलीज होगी। दिए बयान के मुताबिक, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स यह फिल्म भारत ला रहे हैं। यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
कोरिन हार्डी द्वारा निर्देशित फिल्म जेम्स वान और पीटर सफ्रान द्वारा निर्मित है। वे 'द कॉन्जयूरिंग' की फ्रेंचाइजी का निर्माण कर चुके हैं।
इसमें डेमियन बिचिर, ताइसा फार्मिगा, जोनास ब्लोकेट, शार्लोट होप, इंग्रिड बिसु और बोनी आरन्स जैसे कलाकार हैं।
डेमियन बिचिर,
ताइसा फार्मिगा,
जोनास ब्लोकेट,
शार्लोट होप
,
इंग्रिड बिसु
बोनी आरन्स