कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई;

Update: 2018-11-16 11:48 GMT

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है, जबकि 631 लोग लापता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

सीएनएन के मुताबिक, 65 पीड़ितों में से 63 नॉर्दन कैलिफोर्निया के कैम्प फायर में मारे गए, जबकि दो अन्य साउथ कैलिफोर्निया के वूज्ली फायर में मारे गए। 

बट काउंटी के शेरिफ व कोरोनेर कोरी होनिया ने गुरुवार शाम को कहा कि बचाव कार्य में डिप्टी, नेशनल गार्ड सैनिक, कोरोनर आदि सैकड़ों बचावकर्मी जुटे हुए हैं और क्षतिग्रस्त कारों, मलबों में शवों की तलाशी कर रहे हैं।

होनिया ने लापता लोगों के रिश्तेदारों को बुलाया है ताकि अधिकारी उनके डीएनए के नमूने ले सकें। 

कैलिफोर्निया में आग पर काबू पाने के लिए 9,600 से ज्यादा दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। 

कैम्प फायर में गुरुवार तक 9,700 घर जलकर नष्ट हो चुके हैं। 

वूज्ली फायर में 500 इमारतें नष्ट

हो चुकी है। 

पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया में 230,000 से ज्यादा एकड़ की भूमि को नुकसान पहुंचा है। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शनिवार को क्षेत्र का दौरा किए जाने की उम्मीद है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News