पटाखा गोदाम विस्फोट में मृतकों की संख्या पांच हुई

पड्डुचेरी के पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट से मरने वालों का आंकड़ा रविवार को बढ़कर पांच पहुंच गया।;

Update: 2019-10-13 13:07 GMT

पुड्डुचेरी । पड्डुचेरी के पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर पांच पहुंच गया।

शुक्रवार की शाम विस्फाेट के कारण दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि पांच अन्य घायल लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल लोगों में एक महिला की शुक्रवार रात मौत हो गयी जबकि एक अन्य की शनिवार देर रात और एक घायल की आज सुबह मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान दीपा, वरालक्ष्मी, वैदीस्वरी, गुनासुंदरी और कलामनी के रुप में हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News