झाबुआ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पचास
मध्यप्रदेश के झाबुआ में अभी तक कोरोना महामारी से संक्रमित पचास मरीज मिले है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-13 14:33 GMT
झाबुआ । मध्यप्रदेश के झाबुआ में अभी तक कोरोना महामारी से संक्रमित पचास मरीज मिले है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 50 मरीज सामने आये है। वहीं आदिवासी क्षेत्र में ही आने वाले अलिराजपुर में भी कोराना मरीजों की संख्या 28 पर पहुंच गया है। झाबुआ जिला मुख्यालय सहित, पिटोल, रानापुर, पारा, थांदला, पेटलावद, बामनिया आदि स्थानों पर कोरोना के मरीज पाये गये है। जिले में महामारी बीमारी के कारण दो लोग अपने प्राण भी गंवा चुके है।
वहीं दूसरी ओर आलिराजपुर जिले के आलिराजपुर जिला मुख्यालय सहित भाभरा, उदयगढ, खटाली, जोबट, बडा गुडा आदि स्थानों पर कोरोना के मरीज पाये गये है।