औरंगाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,961 हुई

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में बुधवार को काेरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 125 नये संक्रमितों के सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,961 पर पहुंच गयी

Update: 2020-06-24 14:28 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में बुधवार को काेरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 125 नये संक्रमितों के सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,961 पर पहुंच गयी।

जिला प्रशासन ने आज यह जानकारी दी। प्रशासन ने बताया इस दाैरान कम से कम 2,136 मरीज स्वस्थ हो गए और इस जानलेवा वायरस से 206 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। वर्तमान में 1,619 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार कल देर रात लातूर जिले में कोरोना के 10 मामले पाए गए।

औरंगाबाद जिला प्रशासन ने आज सुबह बताया कि नये मामलों में से 87 मरीज नगर निगम इलाकों से हैं और 38 मरीज ग्रामीण इलाकों से हैं।


Full View

Tags:    

Similar News