थाईलैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2907 हुयी

दुनिया के करीब सभी देशों में फैल चुके कोरोना वायरस के प्रकोप से दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश थाईलैंड भी प्रभावित

Update: 2020-04-25 19:37 GMT

बैंकाॅक  । दुनिया के करीब सभी देशों में फैल चुके कोरोना वायरस के प्रकोप से दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश थाईलैंड भी प्रभावित है। थाईलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 53 नये मामलों की पुष्टि की है।

राष्ट्रीय मनोचिकित्सक प्रतिक्रिया केंद्र के प्रवक्ता तावीसीन विसनुयोथिन ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस के 53 नये मामलों की पुष्टि हुयी है और एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हुयी है। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 2907 और मरने वालों संख्या बढ़कर 51 हो गयी है।

थाई एनक्वायरर समाचार आउटलेट ने श्री विसनुयोथिन के हवाले से बताया कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 57 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 2547 लोग इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि संक्रमण के ताजा मामलों में वृद्धि हुयी है और शुक्रवार को 15 नये मामले सामने आये हैं। क्योंकि प्रवासियों की जांच सुविधा को बढ़ाया गया है।
इसी बीच, सिंगापुर में पिछले हफ्तों में प्रवासी श्रमिकों में संक्रमण के कई मामले सामने आये हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News