रेल, सड़क एवं जलमार्ग के एकीकरण की जरुरत: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक राष्ट्र-एक बाजार की अवधारणा के लिए रेल, सड़क एवं जलमार्ग के एकीकरण पर जोर दिया;

Update: 2021-03-03 18:36 GMT

नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक राष्ट्र-एक बाजार की अवधारणा के लिए रेल, सड़क एवं जलमार्ग के एकीकरण पर जोर देते हुए कहा है कि इससे परिवहन की लागत में कमी लायी जा सकती है।

पीयूष गोयल ने भारतीय नौवहन सम्मेलन 2021 को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार बहुउद्देश्यीय परिवहन प्रणाली पर काम कर रही है जिससे मालवहन लागत में कमी लायी जा सके और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत किया जा सकें। उन्होंने उद्योग के सभी पक्षधारकों से ‘सेवा प्रदाता से ज्ञान प्रदाता’ में परिवर्तित होने की अपील की और कहा कि इसके लिए तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बंदरगाह क्षेत्र को इस तरह से विकसित किया जाना चाहिए जिससे बड़े पोत आ जा सकेंगे और कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सरकार तटीय क्षेत्र को कारोबार के अनुकूल और जीवन सुगमता के आदर्श के रूप में विकसित करना चाहती है। उद्योगपतियों से समुद्र तटीय क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने को कहा। इसके लिए केंद्र के साथ राज्य और स्थानीय शासन का सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News