प्रयागराज में कलह के चलते पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के थरवई क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कलह के चलते आज तड़के पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
By : एजेंसी
Update: 2019-08-05 16:06 GMT
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के थरवई क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कलह के चलते आज तड़के पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थरवई क्षेत्र के मिताईपुरा निवासी महेन्द्र यादव और उसकी पत्नी मंजू के बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर झगडा रहता था।
आपसी झगडे से परेशान होकर वह कुछ दिन के लिए मायके नवाबंगज के सीताकुंड चली गयी थी। रविवार को महेन्द्र ससुराल जाकर मंजू को ले आया था।
उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर महेन्द्र और मंजू के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर महेन्द्र ने मंजू को डंडे से पीट-पीट कर मारा डाला और फरार हो गया।
इस घटना में मंजू के मायके वालों की तहरीर पर मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस फरार चल रहे हत्यारोपी की तलाश कर रही है।