इटावा में युवक की कु़ल्हाडी़ से की हत्या
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में आज एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या;
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में आज एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या की गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामबदन सिंह ने बताया कि आशाराम के घर के बाहर बरामदे मे उसके मझले बेटे जयकिशन यादव (28) की धारदार हथियारो से हत्या कर दी
गई है ।
आरोप है की यह हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई हो सकती है । फोरेंसिक टीम भी इस मामले का परीक्षण करने के लिए पहुंची हुई है ।
उन्होने बताया कि परिजनों का तर्क है कि उनकी किसी से भी दुश्मनी नहीं है हत्या के शिकार हुए युवक के परिजन बेहद ही गरीब भी है ।
युवक के शव को सबसे पहले उसकी भाभी अंजना ने देखा था। उसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी गई ।
हैरत की बात तो यह है कि नवयुवक के पास ही सो रही उसकी मां उर्मिला देवी को भी इस हत्याकांड की खबर नहीं लग सकी ।
उर्मिला देवी का कहना है कि उसके बेटे की हत्या किसने और कब की वो इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकती क्योंकि उसको कोई एहसास ही नहीं हुआ ।
हत्या वाले स्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है पुलिस मामले की जाचं कर रही है।