फिल्म 'द मुले' 14 दिसंबर को रिलीज होगी

क्लिंट ईस्टवुड की क्राइम सस्पेंस फिल्म 'द मुले ' 14 दिसंबर को रिलीज होगी;

Update: 2018-09-29 14:12 GMT

लॉस एंजेलिस। क्लिंट ईस्टवुड की क्राइम सस्पेंस फिल्म 'द मुले ' 14 दिसंबर को रिलीज होगी। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, ईस्टवुड भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

88 वर्षीय ईस्टवुड फिल्म में अर्न स्टोन के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में बैडली कूपर, डायने वेस्ट और माइकल पेना भी हैं।
 

Tags:    

Similar News