भीड़ ने युवक की पीट-पीट कर मार डाला
झारखंड में रामगढ़ जिले के रामगढ सदर थाना क्षेत्र के बाजार टांड में एक मारूति में कथित रूप से प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे एक युवक को आज लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई;
रामगढ़ । झारखंड में रामगढ़ जिले के रामगढ सदर थाना क्षेत्र के बाजार टांड में एक मारूति में कथित रूप से प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे एक युवक को आज लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक युवक का नाम अलीमुद्दीन उर्फ असगर अली है और वह मनुआ का रहने वाला है।
उग्र लोगों ने युवक की पिटाई करने के बाद वैन में भी लगा दी।
घायल युवक अलीमुद्दीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये शव के पोस्टमार्टम के लिये रांची स्थित राजेन्द्र आयुविज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा गया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अहमदाबाद देश के वर्तमान माहौल पर पीडा और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गौरक्षा के नाम पर किसी की हत्या करने का हक किसी को नहीं है।