मौसम विभाग ने जताई गरज-चमक के साथ आंधी चलने की संभावना
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को गरज-चमक के साथ आंधी चलने की संभावना जताई है;
अमरावती। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को गरज-चमक के साथ आंधी चलने की संभावना जताई है। तेलुगू राज्य में जनवरी के महीने में ऐसा होना असामान्य बात है। विभाग ने 2 दिन की बारिश के पूवार्नुमान के बाद के समय को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की है। बता दें कि यह अनुमान हफ्तों पहले आए गंभीर चक्रवाती तूफान निवार के बाद आया है।
तटीय क्षेत्र के कई स्थानों पर किसान रबी की फसल के लिए धान की बुआई कर चुके हैं। इनमें खासकरके पश्चिम गोदावरी जिले के भीमावरम के पास कई गांवों में बुआई हो चुकी है। किसानों ने इसलिए जल्दी बुआई कर दी है, क्योंकि सरकार ने उन्हें गोदावरी नदी पर पोलावरम प्रोजेक्ट के निर्माण के चलते इलाके में कुछ समय के लिए सिंचाई की सुविधा रोकने के मद्देनजर खेती का काम जल्दी करने की सलाह दी है।
इस बीच दक्षिणी राज्य में उत्तर-पूर्वी और पूर्वी हवाएं चल रही हैं। यहां सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इसमें सबसे ज्यादा तापमान जंगामहेश्वरपुरम में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।