पुलिस के उत्साह को कम करने वाले लेखों से मीडिया को बचना चाहिए: वैद

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक डॉ. एस. पी. वैद ने कहा है कि मीडिया को राज्य में दशकों से छद्म युद्ध लड़ रही पुलिस के उत्साह को कम करने वाले लेखों को प्रकाशित करने से बचना चाहिए;

Update: 2018-09-05 15:24 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक डॉ. एस. पी. वैद ने कहा है कि मीडिया को राज्य में दशकों से छद्म युद्ध लड़ रही पुलिस के उत्साह को कम करने वाले लेखों को प्रकाशित करने से बचना चाहिए। 

वैद ने राज्य के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण पर समाचार चैनल की रिपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। 

वैद ने ट्वीट किया, “जम्मू कश्मीर पुलिस दशकों से छद्म युद्ध लड़ रही है। इस कार्य के लिए बहुत साहस और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। ऐसे में पुलिस के उत्साह को कम करने वाले कल्पित लेखों से बचना चाहिए। मैं एनडीटीवी की रिपोर्ट के संबंध में कहना चाहता हूं कि स्थानांतरण सरकार का विशेषाधिकार और एक नियमित प्रक्रिया है।” 

.@JmuKmrPolice has been fighting a proxy war for decades which requires a lot of courage & determination of the men & officers of JKP. Speculative articles which undermine their morale should be avoided. @ndtv as regards to transfer, it's routine matter & prerogative of the govt.

— Shesh Paul Vaid (@spvaid) September 4, 2018


 

एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया था कि गृह मंत्रालय जम्मू कश्मीर पुलिस के कामकाज से संतुष्ट नहीं है और वह वैद के विकल्प की तलाश कर रहा है। गृह मंत्रालय ने हालांकि सभी आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि वह जम्मू कश्मीर पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है। गृह मंत्रालय ने कई अवसरों पर राज्य पुलिस के कामकाज की सराहना की है।

Full View

Tags:    

Similar News