दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मौर्या एक्सप्रेस

बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा और दाउदनगर स्टेशन के बीच आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से झारखंड के हटिया जाने वाली मौर्या एक्सप्रेस ग्रामीणों की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से;

Update: 2019-12-08 16:09 GMT

छपरा। बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा और दाउदनगर स्टेशन के बीच आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से झारखंड के हटिया जाने वाली मौर्या एक्सप्रेस ग्रामीणों की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।

रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि एकमा एवं दाउदपुर के बीच किलोमीटर संख्या 348/26 के निकट ठंढ के कारण डाउन लाइन की पटरी टूट गई थी। इस बीच लगभग 10.55 बजे गाड़ी संख्या 15028 मौर्या एक्सप्रेस एकमा स्टेशन से खुल चुकी थी। ग्रामीणों ने ट्रेन को आता देख लाल कपड़ा दिखा कर उसे रोका तथा पटरी टूटने की सूचना गार्ड तथा चालक को दी।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद गार्ड एवं चालक ने पटरी टूटने की सूचना दाउदपुर तथा एकमा के स्टेशन मास्टर को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने फिश प्लेट लगाकर टूटी पटरी की मरम्मत की। इसके बाद मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया।

 

Full View

Tags:    

Similar News