जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी : राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह 'बौखलाहट' में किया गया हमला है और 'हम इस तरह के हमलों से डरने वाले नहीं हैं।';

Update: 2017-04-25 13:06 GMT

रायपुर।  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह 'बौखलाहट' में किया गया हमला है और 'हम इस तरह के हमलों से डरने वाले नहीं हैं।' केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

हालात का जायजा लेने पहुंचे राजनाथ ने यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "नक्सली विकास के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। हमने इस हमले को चुनौती के तौर पर लिया है।

सुकमा हमला:राजनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इस तरह के हमलों से हम डरने वाले नहीं हैं।" रमन सिंह ने हमले को 'कायराना' बताया। नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए।

Tags:    

Similar News