छठ पर्व के लिए सज गए बाजार, जमकर हो रही खरीदारी
24 अक्टूबर से कार्तिक का छठ महापर्व शुरू हो रहा है;
नोएडा। 24 अक्टूबर से कार्तिक का छठ महापर्व शुरू हो रहा है। इस बार यह मंगलवार को कार्तिक मास की शुक्ल चतुर्थी से शुरू होगा। दूसरे दिन 25 अक्टूबर बुधवार को खरना मनाया जाएगा। तीसरे दिन 26 अक्टूबर गुरुवार षष्ठी को शाम को जल में खड़े होकर डूबते सूर्य को संझिया अर्ध्य दिया जाएगा।
अगले दिन 27 अक्टूबर शुक्रवार सप्तमी की सुबह तड़के जल में प्रवेश कर उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। पर्व को लेकर शहर में तैयारी शुरू कर दी गई है। पूजा सामग्री की दुकाने सज चुकी है व्रतधारियों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है।
शहर की अट्टा मार्केट, हरौला, बरौला, छलैरा, सलारपुर व भंगेल की बाजार के अलावा सेक्टरों के आसपास की बाजरों व कर्मशियल कांप्लेक्स में भी छठ पर्व के लिए अस्थाई दुकाने लगी है। जहां पर्व से संबंधित बेची जा रही है। दुकानदारों ने यहा सूप, गन्ना, फल, सब्जी और पूजन के लिए इस्तेमाल आने वाले सामान सजा रखा है। हरौला में दुकान करने वाले राघवेंद्र ने बताया है कि इस बार और पिछले साल के दामों में कोई खास फर्क नहीं आया है। बाजार में फल और सब्जी भी सामान रेट पर उपलब्ध हैं।
वहीं सलारपुर में दुकान लगाने वाले नीरज ने बताया है कि नारियल पानी से लेकर हल्दी, मूंगफली की टहनी, अरबी और बड़ा नीबू सब पूजन के लिए बिकना शुरू हो गया है। छठ पूजा के लिए विशेष रूप से दौउरा, सूप व माला, सुथनी, टाप नींबू, छोटा नींबू, अदरक और हल्दी पात, नारियल, अनानास, गन्ना, धूप की लकड़ी व कलश की मांग रहती है।