तनाव में था युवक, नाले में मिला शव
सेक्टर 22-56 तिराहे के पास शुक्रवार की दोपहर नाले में व्यक्ति का शव मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी
नोएडा। सेक्टर 22-56 तिराहे के पास शुक्रवार की दोपहर नाले में व्यक्ति का शव मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त दीपक नन्दलाल (40) रूप में हुई। दीपक बुधवार से लापता था। परिजनों ने कोतवाली सेक्टर-58 में दीपक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस तब से दीपक की तलाश कर रही थी। मौत की वजह शराब का अधिक सेवन बताई जा रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुतबिक सेक्टर 22-56 के सी-ब्लाक के नाले में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला। व्यक्ति का शव नाले में ऊपर तैरता हुआ आ गया। शव को देखकर लोगों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई।
वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को लोगों की मदद से नाले से बाहर निकाला। एसएसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दीपक नन्दलाल सेक्टर 22 में परिवार के साथ रहता था। करीब 6 माह पहले किसी बात को लेकर दीपक की नौकरी छूट गई थी। इसी बीच वह परेशान रहने लगा था। बुधवार रात को वह शराब के नशे में घर निकल गया था।
गुरुवार को पत्नी सुनिता अपने देवर हरीश के साथ कोतवाली सेक्टर- 58 पहुंचे। वहा उन्होंने दीपक की गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि नाले में एक शव पड़ा है। पुलिस ने दीपक के परिजनों को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पत्नी ने शव की शिनाख्त की। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया। प्राथमिक जांच में बताया गया कि दीपक शराब के नशे में नाले के पास पहुंचा। वह उसमे गिर गया। जिससे उसके सिर में चोट लगी। नाले के पानी व चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।