पंडित जसराज की जादुई आवाज हमेशा हमारे दिल में गूंजती रहेगी : शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महान शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित जसराज के निधन पर पर सोमवार को गहरा शोक करते हुए कहा कि उनकी जादुई आवाज हमेशा हमारे दिल में गूंजती रहेगी;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-18 02:09 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महान शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित जसराज के निधन पर पर सोमवार को गहरा शोक करते हुए कहा कि उनकी जादुई आवाज हमेशा हमारे दिल में गूंजती रहेगी।
पद्मविभूषण पंडित जसराज का आज 90 वर्ष की आयु में हृदयगति रुकने से अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया।
श्री शाह ने अपने शोक संदेश में कहा,“संगीत मर्तांड पंडित जसराज जी अतुल्यनीय कलाकार थे जिन्होंने अपनी जादुई वाणी से भारतीय शास्त्रीय संगीत को सींचाकर नया आयाम दिया। उनका निधन निजी क्षति के समान है। उनकी अद्वितीय रचनांए हमेशा हमारे दिलोदिमाग में गूंजती रहेंगी। दिवंगत के परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। ओम शांति।”