केला व्यापारी के साथ बदमाशों ने की लूटपाट
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के डेल्टा तीन के पास सांई मंदिर के सामने बाइक सवार व्यापारी के साथ कार सवार चार बदमाशों ने लूट-पाट की;
ग्रेटर नोएडा (देशबन्ध)। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के डेल्टा तीन के पास सांई मंदिर के सामने बाइक सवार व्यापारी के साथ कार सवार चार बदमाशों ने लूट-पाट की। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बदमाशों ने उसे अपनी कार में डाल लिया और गढी गांव के पास ले जाकर उसके पास रखे हुए एक लाख रुपए लूट कर ले गए।
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लूट के मामले को दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही हैं। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर में रहने वाले व्यापारी नौशाद पुत्र छोटे खां मूलत: औरगांबाद का रहने वाले हैं। नौशाद ने पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना दी कि कार सवार बदमाशों ने उनके साथ मार-पीट कर उसके पास रखे हुए एक लाख रूपए लूटकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केला व्यापारी से घटना की जानकारी ली। पुलिस को नौशाद ने बताया कि वो तुगलपुर में केले का व्यापारी हैं और सेक्टर जीटा एक स्थित एवीजे हाइट से केले के अन्य व्यापारी से रकम लेकर वापस आ रहा था।
डेल्टा तीन के पास बने सांई मंदिर पर पहुंचा तो काली रंग की सैन्ट्रों कार सवार चार लोगो ने उसको इशारा कर रोक लिया और तमंचा दिखा कर अपनी कार में बैठा लिया, उन में से एक बदमाश उनकी बाइक पर सवार हो गया। कार सवार तीन बदमाशों ने नौशाद के साथ मार-पीट की।
कार सवार बदमाश नौशाद को अपने साथ ग्रेटर नोएडा में घुमाते रहे और गढी गांव के जंगल में ले जाकर फिर से जमकर मार-पीट की और साथ में रखे हुए एक लाख रूपए लूटकर ले गए। लूट के बाद बदमाश नौशाद को उनकी बाइक और मोबाइल वापस कर गए। जिसके बाद नौशाद ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को डायल 100 नंबर पर दी। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने नौशाद की तरफ से दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया हैं। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना के अनुसार मूलरूप से औरंगाबाद का रहने वाला नौशाद तुगलपुर में रहकर केले का व्यापार करता हैं बीती रात नौशाद को कार सवार चार बदमाशों ने मारपीट की और व्यापारी के पास रखे एक लाख रूपए लूट कर ले गए। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया हैं और जांच की जा रही हैं।