कांग्रेस के शेर और शेरनियां विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं- हरियाणा में बोले राहुल गांधी
हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी कांग्रेस की रैली में भारी जनसैलाब नजर आया। चुनाव की कमान संभाले हुए राहुल ने हरियाणा में दो जनसभा की। इस दौरान राहुल ने संविधान का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला;
हरियाणा। हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी कांग्रेस की रैली में भारी जनसैलाब नजर आया। चुनाव की कमान संभाले हुए राहुल ने हरियाणा में दो जनसभा की। इस दौरान राहुल ने संविधान का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा -कांग्रेस पार्टी के शेर और शेरनियां विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं।
आप नफरत को मोहब्बत से काटते हैं, इसलिए मैं आपको दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं।
आप मुझे शक्ति देते हैं, इसलिए मैं किसी से नहीं डरता हूं।
कांग्रेस पार्टी का चिह्न 'अभय मुद्रा' है, जो कहता है- डरो मत
कांग्रेस पार्टी के शेर और शेरनियां विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं।
आप नफरत को मोहब्बत से काटते हैं, इसलिए मैं आपको दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं।
आप मुझे शक्ति देते हैं, इसलिए मैं किसी से नहीं डरता हूं।
कांग्रेस पार्टी का चिह्न 'अभय मुद्रा' है, जो कहता है- डरो मत ✋
: नेता… pic.twitter.com/U2Aciz5zpq
राहुल ने संविधान को लेकर भी बीजेपी पर करारा हमला बोला और कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस है जो देश को संविधान से चलाना चाहती है। जबकि दूसरी तरफ बीजेपी- आरएसएस हैं, जो संविधान खत्म करना चाहते हैं। हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा निकाली और जहां भी बीजेपी ने ‘नफ़रत का बाज़ार’ खोला, हमने ‘मोहब्बत की दुकान’ खोली। हम प्यार और एकता की बात करते हैं, वे नफ़रत फैलाते हैं और देश को तोड़ने की कोशिश करते हैं।
इसी के साथ राहुल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में ये राहुल गांधी का विधनसभा चुनाव के लिए आखिरी भाषण था. क्योंकि अब चुनाव प्रचार थम चुका है और 5 अक्टूबर को मतदान के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। देखना होगा किसी किस्मत रंग लाती है।