अपने राजनीतिक वजूद की लड़ाई लड़ रहे इनेलो के नेता: कुलदीप बिश्नोई

 वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के ‘जेल भरो आंदोलन‘ पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि अपने राजनीतिक वजूद की लड़ाई लड़ रहे नेता शोर मचा रहे हैं ‘जेल भरो-जेल भर

Update: 2018-07-18 17:21 GMT

हिसार।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के ‘जेल भरो आंदोलन‘ पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि अपने राजनीतिक वजूद की लड़ाई लड़ रहे नेता शोर मचा रहे हैं ‘जेल भरो-जेल भरो‘, लेकिन ये तो बताएं कि कितनी जेलें अभी तक भरीं और कहां भरीं?

 बिश्नोई ने आरोप लगाया कि एसवाईएल (सतुलज-यमुना लिंक) जैसे संवेदनशील मुद्दे पर हमेशा ड्रामेबाजी करने वाले चौटाला परिवार की बातों में अब प्रदेश की जागरूक जनता आने वाली नहीं है और यही कारण है कि इनेलो के कार्यक्रम से लोगों ने पूरी तरह से दूरी बना ली है। 

उन्होंने कहा कि चंद कार्यकर्ताओं के सहारे जेल भरो आंदोलन का नाटक करके ये लोग अपने घर चले जाते हैं। श्री बिश्नोई ने आरोप लगाया कि इतिहास गवाह है कि अगर चौटाला परिवार ने एसवाईएल की राह में रोड़े नहीं अटकाए होते तो अभी तक हरियाणा के किसानों को रावी-ब्यास का पानी मिल जाता, लेकिन भजन लाल के प्रयासों पर बादल व चौटाला की जोड़ी ने पानी फेरा, जिस कारण अभी तक हरियाणा को उसका हक नहीं मिल पाया।

अपने पगड़ी बदल भाई बादल से दोस्ती निभाने के चक्कर में चौटाला परिवार ने हरियाणा के किसानों के हित पंजाब के पास गिरवी रख दिए और इसी परिपाटी पर अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चल रहे हैं, जो पंजाब जाकर उन बादलों के साथ गलबहियां कर रहे हैं, जिन्होंने हरियाणा के किसानों का पानी रोका और एसवाईएल नहर को पाटा। 

कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि भजन लाल कहते थे कि जब तक हरियाणा का हक पंजाब नहीं दे देता तब तक प्रदेश के किसी भी नेता को पंजाब में जाकर राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेना चाहिए परंतु वर्तमान मुख्यमंत्री ने पंजाब में बादल परिवार के साथ मंच सांझा करके साबित कर दिया है कि चौटाला परिवार की तरह उन्हें भी हरियाणा के हितों से ज्यादा निजी हित सर्वोपरि हैं।

Full View

Tags:    

Similar News