भूमिहीनों ने भूखंड की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किया प्रदर्शन

भूमिहीनों ने धरना प्रदर्शन करते हुए 40 वर्ग मीटर के प्लाट की मांग करते हुए प्राधिकरण घेरा;

Update: 2023-05-23 06:54 GMT

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के नेतृत्व में सोमवार 28 वें दिन धरना प्रदर्शन के दौरान सिर्फ भूमिहीनों की समस्याओं को उठाने के मकसद से धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष भूमिहीन परिवारों ने प्राधिकरण के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

भूमिहीनों के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता मास्टर महेंद्र सिरसा ने की संचालन हीरालाल खेड़ी ने किया। हीरालाल ने कहा कि हमें हमारे हकों के पता है नए कानून में भूमिहीनों के रोजगार के पुनर्वास के पूरे हकों का प्रावधान किया गया है। इसी तरह अध्यक्ष महेंद्र सिरसा ने कहा कि जिन गांव में भूमि अधिग्रहण हो चुका है उन गांवों के संबंध में वर्ष 2011 में पतवाड़ी गांव में 40 वर्ग मीटर का समझौता प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किया गया था जिसमें पुश्तैनी भूमिहीन परिवारों को 40 वर्ग मीटर के प्लाट देने का वादा किया था जिसे आज तक प्राधिकरण द्वारा लागू नहीं किया गया है।

किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन में किसानों ने हमारी मांग को जोड़कर किसानों एवं भूमिहीन किसानों के बीच व्यापक एकता कायम की है हम वादा करते हैं कि किसानों के मुद्दों एवं अपने 40 वर्ग मीटर के मुद्दे को हल होने तक जबरदस्त तरीके से लड़ते रहेंगे 6 जून को होने वाले डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम में भूमिहीन बड़ी संख्या में यहीं पर रहने का काम करेंगे।

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि पूरे क्षेत्र के सभी संगठनों सभी विपक्षी पार्टियों एवं व्यापक जनता की सभी मांगों को लेकर प्राधिकरण के विरुद्ध लगातार लड़ाई का यह 28 वां दिन है 28 तारीख को ट्रैक्टर रैली 6 जून को डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम है जिसके लिए गांव-गांव में लोगों को संगठित किया जा रहा है उसी संगठन करने के दौरान भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर का मुद्दा तेजी से ऊपर उभर कर आया है जिसके इर्द-गिर्द भूमिहीनों की गोलबंदी व्यापक हुई है।

किसानों एवं भूमिहीनों के बीच व्यापक एकता कायम हुई है इसी एकता के दम पर सभी मुद्दों को हल करने का कार्य किया जाएगा खोदना गांव से बड़ी संख्या में औरतों को खोदना कमेटी के अध्यक्ष राजू एवं अन्य साथियों ने इसी तरह खेड़ी गांव कमेटी ने सिरसा गांव कमेटी ने घोड़ी घंगोला गांव कमेटी ने थापखेड़ा कमेटी ने बेहतरीन कार्य किया है।

तुस्याना गांव की महिलाएं खुद से ही बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंची इसी तरह अधिग्रहण से प्रभावित 45 गांवों की सभी भूमिहीन महिला पुरुष आज धरना स्थल पर पहुंचे और भूमिहीनों के मुद्दों पर अपना समर्थन जाहिर किया।

Full View

Tags:    

Similar News