पानीपत में चाकुओं से गाेदकर पहलवान की हत्या

हरियाणा के पानीपत में चाकुओं से गोदकर एक पहलवान की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है

Update: 2019-08-02 04:01 GMT

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में चाकुओं से गोदकर एक पहलवान की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात कुलदीप के मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति की काल आई। फोन पर बातचीत के बाद कुलदीप गांव की सब्जी मंडी में अपने भाई बिंटू के साथ पहुंचा। यहां पर पहले से ही कई बाइकों पर सवार युवकों ने कुलदीप को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए चाकुओं से कई प्रहार कर घायल कर दिया।

आरोपितों ने कुलदीप के भाई बिंटू पर भी हमले की चेष्टा की। बिंटू के शोर मचाने पर उनके कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों को एकत्र होता देख हमलावर अपने वाहनों पर सवार होकर फरार हो गए।

बाद में घायल कुलदीप को एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने कुलदीप को बेहतर उपचार के लिए पानीपत रेफर कर दिया। पानीपत ले जाते समय कुलदीप की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर थाना इसराना पुलिस ने कुलदीप हत्याकांड की जाचं शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जबकि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच कर नमूने लिए और जांच के लिए लैब में भिजवा दिए। 

पुलिस ने कुलदीप के भाई बिंटू की शिकायत पर कुलदीप की हत्या के आरोप में सोनू और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 302, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं इसराना गांव में पहलवान कुलदीप के अंतिम संस्कार होने तक पुलिस साथ रही। पुलिस को आशंका थी कि आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष आंदोलन कर सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News