शांतनु भौमिक के हत्यारों की पहचान की गई,  जल्द गिरफ्तार होगा

शुक्ला ने आज देकर कहा कि टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक के हत्यारों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा;

Update: 2017-09-27 13:31 GMT

अगरतला। त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार शुक्ला ने आज देकर कहा कि टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक के हत्यारों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शुक्ला ने कहा कि इनमें से तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और न्यायालय ने इन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के पास विशेष सूचना है कि 20 सितंबर को शांतनु भौमिक की हत्या में 10 से 12 लोग शामिल थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है आैर बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पुलिस जल्द ही इस मामले काे सुलझा लेगी।

 शुक्ला ने कहा कि पुलिस को अभी तक शांतनु का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने सभी लाेगों से पुलिस जांच में मदद करने को कहा ताकि अपराधियों काे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Tags:    

Similar News