घायल बंदर ने राष्ट्रपति भवन में शरण ली
बुरी तरह घायल एक बंदर शनिवार को राष्ट्रपति भवन के एक सभागार में जाकर छिप गया। वहां से निकालकर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-07 23:35 GMT
नई दिल्ली। बुरी तरह घायल एक बंदर शनिवार को राष्ट्रपति भवन के एक सभागार में जाकर छिप गया। वहां से निकालकर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी ने जब बंदर को एक मीटिंग हॉल में छिपा देखा, तो उसने वाइल्ड लाइफ एसओएस को सूचना दी। काफी मशक्कत से बंदर को पकड़ा गया और उपचार के लिए उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया।
वाइल्ड लाइफ एसओएस के सह-संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि बंदर को किसी इंसान ने घायल किया। अपने बचाव के लिए बंदर राष्ट्रपति भवन चला आया।
उन्होंने बताया, "बंदर को हमारी टीम के दो सदस्यों ने बहुत सावधानी से पकड़ा, ताकि पीड़ित जीव को ज्यादा कष्ट न हो। उसकी देखभाल की जा रही है, स्वस्थ होने पर उसे छोड़ दिया जाएगा।"