पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या की
राजस्थान में बाडमेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में आलमसरिया गांव में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी वहीं बीच बचाव के लिए आई पुत्री घायल हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2024-06-12 14:19 GMT
जयपुर। राजस्थान में बाडमेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में आलमसरिया गांव में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी वहीं बीच बचाव के लिए आई पुत्री घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलमसरिया गांव निवासी जयादेवी (40) अपने पति चुन्नी लाल एवं बच्चों के साथ घर में ही सोई हुई थी। मंगलवार रात्रि करीब ढाई बजे अचानक उसका पति चुन्नी लाल उठा और कुल्हाड़ी से सोई हुई जयादेवी पर हमला कर दिया। जयादेवी के चिल्लाने पर उसकी 17 वर्षीय पुत्री ने बीच-बचाव किया जिसमें वह भी घायल हो गई।
घटना के बाद दोनों मां बेटी को अस्पताल पहुंचाया जहां जयादेवी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चुन्नी लाल को गिरफ्तार कर लिया है।