एमएसडब्ल्यू के मूल्यांकन में भारी गड़बड़ी, कुलपति को घेरा

एमएस डब्ल्यू की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में हुई भारी गड़बड़ी को लेकर आज बिलासपुर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन चेतावनी;

Update: 2017-09-13 16:48 GMT

बिलासपुर।  एमएस डब्ल्यू की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में हुई भारी गड़बड़ी को लेकर आज बिलासपुर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ ने कुलपति जी डी शर्मा को ज्ञापन सौंपा और जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

बिलासपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज कुलपति को एमएसडब्ल्यू की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यंाकन में गड़बड़ी को लेकर घेराव किया। इस पर कुलपति ने सकारात्मक रवैया दिखाते हुए तुरंत परीक्षा नियंत्रक को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आलिंद तिवारी ने बताया कि एमएसडब्ल्यू की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में लापवाही हुई थी। जिसमें एक छात्र व छात्रा के आसंरशीट पर पांच प्रश्नों के हल किये गये थे लेकिन जांचकर्ता द्वारा सिर्फ 4 प्रश्नों का ही नम्बर जोड़ा गया था जिससे वह दोनों छात्र अनुत्तीर्ण हो गये।

इस मामले को कार्यपरिषद में भी रखा गया था। अब रिकाउंटिंग कराने की मांग की गई है जिस पर कुलपति व परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया है।
इस माके पर मुख्य रूप से बीयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, अभाविप के महानगर उपाध्यक्ष रौनक केसरी, महानगर मंत्री शरद चक्रवर्ती, जैकी गुप्ता, अंकित तिवारी, देव प्रजापति, प्रांशु बैस, रोहन भोसले, ऋषभ तिवारी सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News