अवकाश के दिन ट्रेड फेयर में लोगों की रही भारी भीड़

 इंडिया एक्सपो सेंटर में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में रविवार के दिन खरीदारों की भारी भीड़ रही;

Update: 2017-08-14 13:56 GMT

ग्रेटर नोएडा।  इंडिया एक्सपो सेंटर में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में रविवार के दिन खरीदारों की भारी भीड़ रही। उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए मेले में आए हुए प्रदर्शकों एवं व्यापारियों द्वारा डिस्काउंट्स और ऑफर्स भी मिला।

छुट्टी का दिन होने के कारण रविवार को लोग पूरे परिवार सहित इस व्यापार मेले में खरीदारी करते नजर आए। 
बच्चे, बूढ़े, युवक, युवतियां सब अपने-अपने पसंद की चीजों के स्टाल्स पर विभिन्न वस्तुओं को देखते-खरीदते रहे। वहीं दूसरी तरफ मेले में मौजूद प्रदर्शकों भी बेहतरीन ऑफर्स व प्रोडक्ट वैरायटी से लोगों को लुभाने में लगे हैं।

किचन उत्पाद के स्टाल पर मौजूद अभिषेक ने बताया कि यूं तो जो सामान हम यहाँ बेच रहे हैं वो बाहर भी मिल सकता है परन्तु यहां बिक्री ज्यादा होने के कारण हम फुटकर सामान भी थोक के दामों में दे रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं को सीधे कंपनी के स्टाल से खरीदारी करने के कारण अतिरिक्त लाभ भी मिल रहे हैं।

खरीदारों में भी इसको ले कर उत्साह हैं। इस बड़े व्यापार मेले में दुनिया भर के 2 लाख से अधिक अद्वितीय उत्पादों की विशाल श्रंखला मौजूद है जो नई दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद आदि के निवासियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह बिक्री-प्रदर्शनी 15 अगस्त तक आम उपभोक्ता आखिरी घंटे तक यहाँ मौजूद विविध उत्त्पादों की ख़रीदारी कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News