महाराष्ट्र : कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 4205 नए मरीज
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4205 नये मामले सामने आये तथा तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-25 09:18 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4205 नये मामले सामने आये तथा तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79,54,445 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,47,896 हो गयी है। इसी अवधि में 3752 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 77,81,232 हो गयी है।
राज्य में अभी 25,317 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।