गार्ड को रौब दिखाया पड़ा महंगा

  चोरी की कार को पहले छुपाना और फिर उसे ले जाने के लिए पुलिस की वर्दी चुराकर गार्डों को धमकाना एक चोर को महंगा पड़ गया;

Update: 2018-01-16 17:24 GMT

नोएडा।  चोरी की कार को पहले छुपाना और फिर उसे ले जाने के लिए पुलिस की वर्दी चुराकर गार्डों को धमकाना एक चोर को महंगा पड़ गया। नोएडा के फिल्मसिटी में जिस मीडिया हाउस के बाहर उसने कार खड़ी की थी वहां तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को पहचान लिया। इसके बाद आरोपी ने खुद को पुलिस वाला बताकर धमकाते हुए कार ले जाने का प्रयास किया। 

इस पर गार्ड ने उसे पुलिस का आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद गार्डों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसके कुछ देर बाद ही जिस दरोगा की वर्दी चोरी हुई थी वह खुद तलाशते हुए वहां पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया। 

सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी लक्ष्मण दिल्ली का रहने वाला है। इसके खिलाफ पुलिस की वर्दी चुराने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। फिल्म सिटी में मिली कार को फिलहाल उसने खुद की बताई है मगर उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कार फिल्मसिटी में जहां कार खड़ी मिली वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड धीरेंद्रसिंह ने बताया कि 12 जनवरी की रात करीब 12 बजे के आसपास इस कार को खड़ा किया गया था।

कार पर वीआईपी पार्किंग के स्टीकर के साथ दिल्ली के किसी मंत्रालय की फाइल •ाी रखी हुई थी। इसलिए उस पर नजर बनाए हुए थे। गार्ड ने बताया कि 13 जनवरी की रात करीब 1 बजे के आसपास एक शख्स आया और कार स्टार्ट करने लगा। इस पर वहां तैनात गार्ड ने उससे मीडिया का कार्ड दिखाने के लिए कहा। मगर उसने मना कर दिया। गार्ड ने गाड़ी के कागज दिखाने के लिए बोला तो भी उसने कुछ नहीं दिखाया। इस तरह कई सवाल पूछने पर लक्ष्मण नामक युवक खुद ही चला गया था।

इसके बाद सोमवार तड़के करीब 4 बजे के आसपास लक्ष्मण नामक युवक फिल्मसिटी चौकी में पहुंचा। वहां थोड़ी देर पहले ही ड्यूटी से आए एक दरोगा ने अपनी वर्दी उतारकर हैंगर पर लटकाई थी। उसे ही आरोपी ने चुरा लिया। इसके बाद वर्दी पहनकर वह फिर से कार के पास आया। गार्डों को धमकाने लगा। गार्डों ने उससे आईडी कार्ड मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। इस पर गार्डों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। 

Full View

Tags:    

Similar News