'चौकीदार चोर है' के नारे से हुई पहरेदारों की बदनामी : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल की टिप्पणी 'चौकीदार चोर है' को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में कुछ लोगों ने अपने निहित स्वार्थो के लिए चौकीदार के खिलाफ गलत सूचना का अभियान चलाया है;

Update: 2019-03-21 00:08 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी 'चौकीदार चोर है' को लेकर बुधवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में कुछ लोगों ने अपने निहित स्वार्थो के लिए चौकीदार के खिलाफ गलत सूचना का अभियान चलाया है। लोकसभा चुनाव से पहले अपने नए अभियान 'मैं भी चौकीदार' के तहत ऑडियो ब्रिज टेक्नोलोजी के जरिए करीब 25 लाख चौकीदारों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने अपने नारे 'चौकीदार चोर है' से देश के पहरेदारों को बदनाम किया है। 

मोदी ने कहा, "मैं माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि पिछले कुछ महीने से कुछ लोगों ने चौकीदार को अपशब्द कह रहे हैं और अपने निहित स्वार्थ के लिए वे कह रहे हैं कि 'चौकीदार चोर है'। ऐसा करके उन्होंने चौकीदारों के समर्पण और ईमानदारी पर सवाल उठाए हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News