मोदी सरकार पर तीखा हमला : केंद्र ने छीना लोगों का वित्तीय अधिकार : ममता

सुकना ! केंद्र सरकार पर तीखा हमला जारी रखते हुये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि केंद्र ने नोटबंदी के जरिये देश के आम आदमी की वित्तीय स्वतंत्रता छीन ली है।;

Update: 2017-01-25 22:21 GMT

सुकना !   केंद्र सरकार पर तीखा हमला जारी रखते हुये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि केंद्र ने नोटबंदी के जरिये देश के आम आदमी की वित्तीय स्वतंत्रता छीन ली है। सुश्री बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ लोग बैंक से अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे है। वित्तीय अधिकारों के बिना प्रजातांत्रिक आैर राजनीतिक अधिकार अर्थहीन होकर रह गये हैं।” उन्होंने केंद्र से नकदी निकासी की सीमा तत्काल हटाये जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पीड़ित लोग इसके लिये जिम्मेदार केंद्र को कभी माफ नहीं करेंगे। उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को नोटबंदी का विरोध किये जाने के कारण निशाना बनाया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News