पंजाब में हिन्दू संगठन के अध्यक्ष की हत्या से सरकार संदेह के घेरे में
पंजाब में को हिन्दू संगठन के अध्यक्ष सुधीर कुमार सूरी की खुले आम खालिस्तानियों ने हत्या को लेकर वेद नागर के बताया खघलिस्तानी आतंकियों द्वारा पंजाब में सिख व हिन्दू समाज को को अलग-अलग करने की कोशिश की जा रही है;
ग्रेटर नोएडा। पंजाब में को हिन्दू संगठन के अध्यक्ष सुधीर कुमार सूरी की खुले आम खालिस्तानियों ने हत्या को लेकर वेद नागर के बताया खघलिस्तानी आतंकियों द्वारा पंजाब में सिख व हिन्दू समाज को को अलग-अलग करने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते हिन्दू संगठन के लोगों की हत्या कर समाज में डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।
सुधीर कुमार सूरी को वाई प्लस सुरक्षा मिलने के बाद भी हत्या हो जाना कहीं ना कहीं हिन्दू समाज को सोचने को मजबूर कर देती है। सुधीर कुमार सूरी की हत्या साधारण हत्या नहीं है, खघलिसतानियों और पंजाब सरकार की मिली भगत से हिन्दू नेता की हत्या की गयी है।
हिन्दू संगठन के लोग योगी व मोदी सरकार में ही सुरक्षित है, सुधीर कुमार सूरी की हत्या से पंजाब में हिन्दू भय के साये में महसूस कर रहा है।
16 नवम्बर को हिन्दू समाज ने अमृतसर पंजाब में सुधीर कुमार सूरी की हिन्दू शोकसभा कार्यक्रम रखा है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग शोकसभा में शामिल होना चाहते हैं। हमें पंजाब सरकार और वहां के प्रशासन पर भरोसा नहीं है, हमें योगी सरकार व केंद्रीय सरकार पर ही विश्वास है।
हमने जिला प्रशासन से पंजाब जाने के लिये पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा की माँग की है जिससे हम सुरक्षित शोकसभा में शामिल होकर हिन्दू समाज के दुख में शामिल हो सके।