सारण में नहर में डूबकर बच्ची की मौत
बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में शनिवार को नहर में डूबने से बच्ची की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-14 02:22 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में शनिवार को नहर में डूबने से बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बलिगांव गांव निवासी राजेश राम की तीन वर्षीय बच्ची सोना कुमारी अपने घर के बाहर खेलने के दौरान नहर में गिर गयी। इस दुर्घटना में बच्ची की डूबकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।