बाहर से गेट में लगाया ताला और लगाई आग, दंपति को जिंदा जलाने का प्रयास
माना इलाके में एक परिवार को रात में जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। आधी रात घोष परिवार जब घर में सो रहा था बदमाशों ने बाहर से गेट को ताला बंद करके पाइप के जरिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी;
रायपुर। माना इलाके में एक परिवार को रात में जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। आधी रात घोष परिवार जब घर में सो रहा था बदमाशों ने बाहर से गेट को ताला बंद करके पाइप के जरिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
अचानक नींद टूटने पर आग लगने की जानकारी होने पर दंपति ने पड़ोसियों को आवाज लगाई। इस पर दौड़े भागे पहुंचे पड़ोसियों ने ताला तोडक़र दंपति को घर से बाहर निकाला और आग बुझाई।
आग से फ्रिज पंखा ई.रिक्शा समेत अन्य वस्तुएं जल गई हैं। पूरे परिवार को घर में जिंदा जला देने की साजिश के पीछे किसका हाथ था या क्या वजह रही इसका राजफाश अभी नहीं हो पाया है। पुलिस की टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। माना थाना में वार्ड क्रमांक.1 ब्लाक नंबर.7 निवासी सुभाष घोष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह ई.रिक्शा चलाता है। 28 दिसंबर की रात 11.30 बजे खाना खाकर वह परिवार सहित सो रहा था।
अचानक रात्रि तकरीबन 12.45 बजे घर अंदर आग धधकने लगी। इस पर प्रार्थी की पत्नी वसंती घोष ने उठकर देखा तो सामने गेट तरफ आग धधक रही थी। प्रार्थी और उसकी पत्नी ने घर के अंदर से जोर.जोर से बचाओ.बचाओ कहकर आवाज लगाई। उनकी आवाज सुनकर मोहल्ले के निताई मजूमदार दीपक मलिक आदि पहुंचे। उन्होंने देखा कि सामने दरवाजे पर ताला लगा है। आग भी धधक रही है। ऐसे में वे पीछे के दरवाजे की ओर दौड़े।
पाइप से डाला गया ज्वलनशील पदार्थ
रिपोर्ट में उल्लेख है कि प्रार्थी के घर के गेट के बाहर ताला लगाकर दरवाजे के नीचे से पाइप के जरिए घर के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई। आग लगने से घर में रखा फ्रिज पलंग सिलिंग पंखा ई.रिक्शा बिजली बोर्ड ई.रिक्शा का चार्जर और घर में लगे पर्दे जलकर नष्ट हो गए। जलकर नष्ट हुई संपत्ति की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई गई है।
आग बुझाने में लगे 20 मिनट
आस.पास के लोगों ने धधकती हुई आग को बुझाने में लग गए। तकरीबन 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया।
वर्जन
मामले की जांच की जा रही। पीडि़तों से पूछताछ की गई है। हाल ही में किसी से विवाद की बात सामने नहीं आई है। सीसीटीवी और तकनीकी मदद ली जा रही है।