राजग-दो का पहला वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों के रूप में याद किया जाएगा : खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष हमेशा ऐतिहासिक उपलब्धियों के रूप में याद किया जाएगा;
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधप(राजग) सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष हमेशा ऐतिहासिक उपलब्धियों के रूप में याद किया जाएगा।
श्री खट्टर ने आज यहां एक डिज़िटल संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजग सरकार का दूसरा कार्यकाल अपने कठिन और बड़े फैसलों के लिए भी जाना जाएगा, जिसने दुनियाभर में भारत की सकारात्मक छवि बनाई है। उन्होंने प्रधान मंत्री की सराहना करते हुये कहा कि इस एक वर्ष में, मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 निरस्त करने, ट्रिपल तालक समाप्त करने और नागरिकता संशोधन अधिनियम बनाने समेत कई साहसिक निर्णय लिए और आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी। उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर का ऐतिहासिक उद्घाटन, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का गठन एक वर्ष की छोटी अवधि में हासिल की गई मोदी-दो की अन्य प्रमुख उपलब्धियों में से एक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को आत्मनम्भर’ बनाने के साथ ही, प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी को एक अवसर में बदलना भी सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है वहीं प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज की घोषणा की है जिसका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना और गरीबों, किसानों और मजदूरों का कल्याण सुनिश्चित करना तथा औद्योगिक, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देते हुए, भारत को एक वैश्विक गुरू बनाना है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने लगातार दूसरे कार्यकाल में सरकार के गठन के छह महीने की छोटी अवधि में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के विकास और आमजन के कल्याण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं जिनमें मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, राज्य में कैंसर, किडनी और एचआईवी बीमारी से पीड़ित नागरिकों को 2250 रुपये मासिक पेंशन प्रदान करना, मनरेगा योजना के तहत दैनिक मजदूरी 309 रुपये का भुगतान करने में देश में सर्वप्रथम होना, शामिल है।
देश के विकास में हरियाणा के योगदान के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा हमेशा से देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जाना जाता है। वर्ष 2014 में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में हरियाणा देश में 16 वें स्थान पर था, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न सुधार करने के उपरांत हरियाणा आज देश में तीसरे और उत्तर भारत में पहले स्थान पर है। इसके अलावा, पूरे राज्य में औद्योगिक विस्तार के उद्देश्य से सभी 22 जिलों के लिए एक क्लस्टर योजना बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पहल की जा रही है और इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा विनिर्माण इकाइयों को पट्टे (लीज) पर भूमि के आवंटन की नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में निवेश के लिए विभिन्न विदेशी बहु-राष्ट्रीय कम्पनियों से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि जापान और अमेरिका के निवेशकों के साथ पहले से ही बातचीत चल रही है, जबकि जल्द ही कोरिया के निवेशकों के साथ भी एक वेबिनार आयोजित किया जाएगा।