राजस्थान में मंत्रिमंडल की पहली बैठक कल होगी
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक कल आयोजित की जायेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-27 15:59 GMT
जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक कल आयोजित की जायेगी ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी । यह बैठक सचिवालय में अपरान्ह में होगी ।
सरकार के सामने कई चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह कांटों का ताज है तथा प्रदेश में आधारभूत सुविधायें विकसित करने तथा जनता की समस्याओं का तेजी से हल करने की चुनौती है।
उन्होंने पिछली सरकार पर कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री राजे ने हद तक लापरवाही दिखाई लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
किसानों का कर्ज माफ करने काे नइ्र सरकार का बडा कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने इसी तरह तेजी से फैसले कर जनता को राहत दी जायेगी ।