पहली बार साथ नजर आए तेजप्रताप – ऐश्वर्या

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पहली बार अपनी होने वाली दुल्हनिया के साथ दिखे गए;

Update: 2018-04-09 17:21 GMT

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पहली बार अपनी होने वाली दुल्हनिया के साथ दिखे गए। ऐश्वर्या राय से उनकी शादी की दो दिनों पहले ही पुष्टि हुई और आते हि दोनों सोशल मीडिया पर खुब सुर्खियां बटोर रहे है।

इससे पहले तेजप्रताप और ऐश्वर्या की कई अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही थीं, लेकिन पहली बार ऐश्वर्या अपने होने वाले पति तेजप्रताप यादव के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में तेजप्रताप के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।

आपको बता दें की ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व सीएम दरागो प्रसाद राय की पोती औप पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी है और मई में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं इसी महीने की 18 तारीख को एक पांच सितारा होटल में तेजप्रताप पटना और ऐश्वर्या सगाई करेंगे।

दोनों परिवार तेजप्रताप और एश्वर्या की शादी की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए है
Full View
 

Tags:    

Similar News